चार चक्का वाहन से 340 ग्राम ब्राउन शुगर,1760 रूपए नेपाली करेंसी,दो मोबाइल फोन जब्त
एसएसबी जवान व बरामद सामान
जयनगर
भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित एसएसबी 48 वीं बटालियन के बेतौन्हा बीओपी के जवानों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। उप कमांडेंट संतोष निमोरिया ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए निरीक्षक लोकेन्द्र कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। टीम में सशस्त्र सीमा बल के प्रशिक्षित मादक द्रव्य विशेषज्ञ श्वान दस्ता तथा जयनगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बेतौन्हा गांव में दीपेन्द्र कुमार उर्फ अनिल के घर के सामने खड़ी स्कार्पियो BR-O1,HF-4670 नम्बर के चार चक्का वाहन से 340 ग्राम ब्राउन शुगर,1760 रूपए नेपाली करेंसी,दो मोबाइल फोन जब्त किया है। जब्त सामान को अग्रिम कार्रवाई के लिए जयनगर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।एसएसबी 48 वीं वाहिनी के कमांडेंट गोबिंद सिंह भंडारी ने कहा कि भारत नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए एसएसबी जवानों व पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसमें कामयाबी भी मिल रही है। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। सीमा पर होने वाली किसी भी अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए एसएसबी दृढ़ संकल्पित है।