वन नेशन-वन इलेक्शन से जनाधार विहीन परिवारवाद वालों को डर लग रहा: नेहा झा
भाजपा नेत्री नेहा झा
बेनीपट्टी,
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेत्री नेहा झा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि वन नेशन-वन इलेक्शन से जनता के बीच अपना जनाधार खो चुके भ्रष्टाचारियों और परिवारवाद वालों को डर लग रहा है। क्योंकि यह सभी घमंडीयां गठबंधन के लोग जानते हैं कि देश में अगर अभी चुनाव हो गए तो यह स्वार्थी घमंडीया गठबंधन के लोग को जनता धूल चटाने का काम करेगी इसीलिए यह सभी बौखलाए हुए हैं। उन्होंने कहा है कि वन नेशन-वन इलेक्शन से देश का अरबों-खरबों रुपया बचेगा। गरीबों का पैसा बार-बार चुनाव में खर्च होता है। वह उनके विकास और तरक्की पर खर्च होगा। इसलिए कुछ लोगों का सीना फट रहा है। घपले-घोटाले की राजनीति करने वाले को डर लग रहा है। जनता का विकास हो जाएगा तो परिवारवाद पर प्रहार होगा। हमेशा देश में कहीं ना कहीं चुनाव होते रहते हैं इससे विकास कार्य बाधित होता है और अगर सारे इलेक्शन एक साथ होंगे तो इससे अरबो खरबो रुपए, समय और संसाधनों की बचत होगी जिसे जनता के हितों के लिए कार्य किए जा सकेंगे इसका स्वागत किया जाना चाहिए।