पुल के बन जाने से तिरहुता, मुरहदी, छौरही, डलोखर सहित कई पंचायतो की लोगों का सीधा संपर्क:-विधायक
फीता काटकर उद्घाटन करते विधायक
बाबूबरही
बुधवार को बाबूबरही विधानसभा के विधायक मीणा कामत ने मुरहदी पंचायत के नवटोली गांव में फीता काटकर बलान नदी पर बनी पुल का किया उद्घाटन। पुल की उद्घाटन के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन राजद के प्रखंड अध्यक्ष रामवृक्ष यादव ने किया। इस मौके पर विधायिका ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह पुल बाबूबरही प्रखंड को जोड़ने वाली पुलों में से एक हैं। इस पुल के बन जाने से तिरहुता, मुरहदी, छौरही, डलोखर सहित कई पंचायतो की लोगों का सीधा संपर्क बाबूबरही प्रखंड मुख्यालय से हो गया। उक्त पुल 329.68 लख रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ है। जिसका शिलान्यास पंचायती राज विभाग के पूर्व मंत्री स्व कपिल देव कामत के द्वारा वर्ष 2020 में शिलान्यास किया गया था। इस मौके पर बलिराज सहनी,कुमार कौशल किशोर, धनवीर सिंह सहित महागठबंधन के सभी कार्यकर्ताएं उपस्थित रहे।