गांवों को शहर की तरह विकसित करने के संकल्प:-विधायक
सड़क का शिलान्यास करती बिधायक
लदनियां
प्रखंड क्षेत्र भगवतीपुर दक्षिण उत्क्रमित मध्य विद्यालय से माखन टोला जाने वाली सड़क में त्रिशूला नदी पर आरसीसी पुल एवं पथ का निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायिक मीणा कुमारी के द्वारा बुधवार को किया गया। उक्त पुल की लंबाई 49.5 मीटर है, जिसपर 484.8 लाख की लागत आएगी। विधायिक मीणा कुमारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के मुखिया नीतीश कुमार विकास के पथ पर अग्रसर है। हर गांव के टोले- मोहल्ले को मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना के माध्यम से मुख्य सड़क से जोड़ने का काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांवों को शहर की तरह विकसित करने के संकल्प के साथ विकास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांव पहले से ज्यादा बेहतर हुआ है। शिलान्यास समारोह में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष कारी ठाकुर, हरि ओम सिंह, दुखी पासवान, मोहम्मद तहसीन,विजय राम, सुरेश कामत, पप्पू, एवं किशोरी पासवान आदि उपस्थित थे।