December 24, 2024

भूमिहीन परिवारों को 5 डिसमिल बास की जमीन दिया जाए: मनोज

0

धरना देते हुए
बिस्फी
बिस्फी में भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) देश व्यापी कार्यक्रम के तहत बिस्फी में लोकल कमिटी के द्वारा विस्फी प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर विशाल धरना आयोजित की गई। जिसमें माकपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी किया। धरना सभा को संबोधित करते हुए माकपा के जिला सचिव मनोज कुमार यादव ने कहा कि सरकार के घोषणा के बाबजूद गरीब भूमिहीन परिवारों को बासगीत जमीन का पर्चा नहीं दिया जा रहा है हम मांग करते हैं कि अबिलंब गरीब भूमिहीन परिवारों को बास कि जमीन दिया जाए आज किसानों की हालात दयनीय है मधुबनी के कुक्ष हिस्सा में बाढ़ का पानी है और बड़ा हिस्सा में सुखा पड़ा है किसानों को 90% अनुदान पर बोरिंग एवं बिजली देने कि आवश्यकता है, आज बड़े स्तर पर किसानों का डीजल अनुदान का आवेदन रद्द किया जा रहा है। देश में मंहगाई आसमान छू रहा है नौजवानों को रोजगार देने के बदले बेरोजगार बनाया जा रहा है नहीं और देश के प्रधानमंत्री मोदी जी झुठ बोल रहे हैं कि हमारा देश विकास कर रहा है प्रधानमंत्री समाज में नफ़रत फैला रहे हैं आज सुप्रीम कोर्ट के फैसला को भी नजरंदाज किया जा रहा है आज संविधान लोकतंत्र खतरे में है, हम संविधान को बचाने के लिए पुरे देश मे सड़क पर है। माकपा जिला कमिटि सदस्य दिलीप झा ने कहा कि विस्फी प्रखंड सहित पुरे जिला को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की जरुरत है, खाद-बीज की कालाबाजारी पर रोक लगाने,मनरेगा मजदूरों को प्रतिदिन 600 रुपए देने की आवश्यकता है, किसान आज कर्ज में डूबे हैं पैक्स के श्रृण को माफ करने की मांग किया गया। सभा को माकपा जिला कमिटी सदस्य बाबूलाल महतो,सुमित्रा देवी, पुरनी देवी, रनवीर कुमार, अरुण यादव, सुरजीत कुमार, महेन्द्र मुखिया, केवल मुखिया ने भी संबोधित किया, सभा की अध्यक्षता विन्दु यादव ने की।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!