छात्राओं ने समारोहपूर्वक शिक्षक दिवस मनाया
कार्यक्रम मै छात्राएं
मधुबनी
जवाहर नवोदय विद्यालय रांटी के अंतिम सत्र इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं ने समारोहपूर्वक शिक्षक दिवस मनाया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने अपने वर्ग शिक्षक अनिल कुमार को सम्मानित भी किया। समारोह रूपी मनाये गए शिक्षक दिवस पर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए वर्ग शिक्षक अनिल कुमार ने कहा कि किताबी शिक्षा से पूर्व हम सबों को नैतिक शिक्षा की भी विशेष आवश्यकता है। शिक्षक का हमारे जीवन में अमूल्य योगदान है। इस मौके पर प्राचार्य सतीश चंद्र झा ने कहा कि शिक्षकों के बिना यह मानव जीवन सार्थक नहीं है। हर किसी के जीवन में एक गुरु या शिक्षक का होना बेहद आवश्यक है. इसलिए हम सभी को सदा शिक्षकों का मान-सम्मान करना चाहिए और उनकी बातों पर अमल करना चाहिए। यदि हमारे शिक्षक नहीं होते तो आज हम यहां तक नहीं पहुंच पाते, आगे नहीं बढ़ पाते। हमारे शिक्षकों का योगदान हमारे व्यक्तित्व के निर्माण और चुनौतियों से लड़ने का प्रेरणा भी देता रहा है। आप भी अपने छात्रों के लिए वंदनीय बन सकते हैं। इस अवसर पर एम के पांडेय, ए के झा, कृष्णकांत एवं छात्रों में अभिलाषा, स्नेहा, नीतू , आकाश, राम व राघव समेत बड़ी संख्या में छात्रों ने शिक्षकों को बधाई समर्पित किया।