बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं, और यह कल के भाभी मतदाता भी है:-एसडीएम
कार्यक्रम में एसडीएम
बेनीपट्टी
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शिक्षक दिवस के अवसर पर बेनीपट्टी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों मे भाभी तथा युवा मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया से जोड़ने एवं इससे संबंधित गतिविधि के जानकारी हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके तहत निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 32 बेनीपट्टी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र – -सह -अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी, कन्या मध्य विद्यालय बेहटा में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिए।
इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों के द्वारा ईवीएल एवं मतदान केंद्र से संबंधित रंगोली का प्रदर्शन किया गया। साथ ही विद्यालय के बच्चे भाषण के माध्यम से मतदान के महत्व को उजागर किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार झा के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी मनीषा को ,बेनीपट्टी के विद्यालय में प्रथम आगमन पर मिथिला के परंपरा अनुसार पाग और दुपट्टा देकर सम्मानित किया गया एवं उन्होंने अपने सम्बोधन में लोकतंत्र में चुनाव के महत्व के संबंध में भी विस्तार से बच्चों को बताया।
एसडीओ मनीषा बेनीपट्टी ने अपने संबोधन में बताया कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं और यह कल के भाभी मतदाता है। अतः उन सभी बच्चों से कहा गया कि उनके घर के आसपास के जो भी लोग वर्ष 2024 के 1 अक्टूबर तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हो उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु उन्हें जानकारी दें । साथ ही उन्होंने शिक्षकों से भी इस संबंध में आमजनों को इस बात की जानकारी देने हेतु आग्रह किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान की अहम भूमिका है
और उस मतदान में, मतदाता सूची की क्या भूमिका सर्वप्रथम है। कार्यक्रम को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बेनीपट्टी अरविंद कुमार सिंह एवं कई अन्य शिक्षकों ने भी संबोधित किया। शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय पहुंचे एसडीओ के द्वारा विद्यालय के सभी शिक्षकों को कलम और डायरी उपहार स्वरूप प्रदान किया गया। साथ ही विद्यालय के सुंदर रख रखाव एवं छात्रों की संख्या को देखकर प्रधानाध्यापक की सराहना भी की गई।