December 24, 2024

अपने कार्य क्षेत्र में लापरवाही बढ़ाने वाले कर्मियों पर हो सकती है करवाई:- एसडीपीओ

0

बैठक करते एसडीपीओ
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में एसडीपीओ नेहा कुमारी ने सोमवार को अपने क्षेत्र के थाना अध्यक्षों के साथ बैठक की। बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नेहा कुमारी ने स्पष्ट तौर पर कहां की पदाधिकारी अपने कार्यों में लापरवाही करेंगे तो उन पर विभागीय कार्रवाई की जा सकती है। एसडीपीओ नेहा कुमारी ने बैठक में शराब माफियाओं पर शक्ति बारात ने के साथ वाहन चेकिंग करने का निर्देश दिया । उन्होंने क्षेत्र में रात्रि गस्ती करने पर बोल दिया उन्होंने कहा कि लंबित मामले को अभिलंब निष्पादन किया जाए।

थाने में वारंटी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नेहा कुमारी ने कहा कि क्षेत्र में आम लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करें जिससे पुलिस पर आम लोगों का विश्वास बना रहे ।बैठक में बेनीपट्टी, हरलाखी,अरेर, बिस्फी,पतौना,औसी,खिरहर, मधवापुर, साहरघाट, थाना के पुलिस पदाधिकारी उपस्थित है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!