मतदान केन्द्र पर उपलब्ध आवश्यक न्यूनतम सुविधा की स्थिती के संदर्भ में बैठक:-एसडीएम
बैठक करते एसडीएम
बेनीपट्टी
अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी के कार्यालय प्रकोष्ठ में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी -सह-अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में 32-बेनीपट्टी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य -2024 एवं आगामी लोक सभा आम निर्वाचन हेतु मतदान केन्द्र पर उपलब्ध आवश्यक न्यूनतम सुविधा की स्थिती के संदर्भ में बैठक सोमवार को आहूत की गयी। एसडीओ मनीषा द्वारा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी बेनीपट्टी एवं कलुआही को सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदाता सत्यापन के दौरान चिन्हित मतदाताओं के विरुद्ध प्रपत्र- 7 संग्रहण एवं डिजिटाइजेशन की स्थिति संतोषजनक नहीं है अतः दो दिनों के अंदर संग्रहित प्रपत्र- 7 का प्रखंड स्तर पर डिजिटाइजेशन करना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही वर्ष 2024 के 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु बाल विकास परियोजना, जीविका एवं शिक्षा विभाग से समन्वय बनाते हुए प्रपत्र-6 के माध्यम से उनका आवेदन प्राप्त करें जिससे कि एक भी योग्य व्यक्ति मतदाता बनने से वंचित न रहे। साथ ही उन्होंने प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया कि 1 जनवरी 2023 के बाद से मृत व्यक्तियों की सूची ग्रामवार एवं पंचायतवार उपलब्ध कारायें जिससे कि उनका नाम मतदाता सूची से विधिवत विलोपित किया जा सके। एसडीओ द्वारा दोनों प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अक्षम बीएलओ के स्थान पर नये बीएलओ एवं 10 से 15 मतदान केन्द्रों पर एक पर्यवेक्षकीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति का प्रस्ताव एख सप्ताह के अंदर आधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराया जाए। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बेनीपट्टी एवं कलुआही तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बेनीपट्टी एवं कलुआही को निवेदिता किया गया कि वह अपने-अपने विभाग के ब्लू को अपने तरफ से भी स्पष्ट निर्देश दें कि निर्वाचन आयोग के कार्य को हर हाल में समय सीमा के अंदर पूर्ण किया जाना आवश्यक है, उनके मूल कार्य के अतिरिक्त समय मे किया जायेगा। एसडीओ द्वारा सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि किसी भी परिस्थिति में माननीय सांसद, माननीय विधायक का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत होने से वंचित न रहे,इसके लिए विशेष निर्देश सभी बीएलओ को दिया जाए। आगामी लोकसभा आम निर्वाचन के संदर्भ में सभी मतदान केदो पर आवश्यक न्यूनतम सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निर्देश प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को दिया गया। बैठक में बीडिओ बेनीपट्टी डॉ रवि रंजन, बीडिओ कलुआही राकेश कुमार सिंह, सीडीपीओ बेनीपट्टी श्रीमती अंजना, बीईओ बेनीपट्टी अरविंद कुमार सिंह, बीईओ कलुआही योगेन्द्र कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी बेनीपट्टी सुदर्शन प्रसाद सिंह प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक देवनारायण महतो सहित जीविका एवं सहकारिता विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।