लॉ एक ऐसा सेक्टर बन कर उभरा है, जिसमे पारम्पारिक वकालत के साथ कई दूसरे करियर विकल्प जुड़े हुए है ;- अभिषेक गुंजन
क्लास करते छात्रा
पढ़ते शिक्षक
मधुबनी
युवाओ में क्लैट की पढ़ाई के लिए जागरूकता फैला रही क्लैट संस्था लॉ प्रेप ट्यूटोरियल पटना । लॉ प्रेप के को फाउंडर अभिषेक गुंजन इस राह को और आसान बनाने में अहम भूमिका निभा रहे है। अभिषेक के साथ अधिवक्ता अभिनव भी इस अभियान के प्रमुख हिस्सा है । पिछले 3 दिनों से मधुबनी झंझारपुर के सभी स्कूल जैसे पोल स्टार स्कूल, आईपीएस स्कूल, रीजनल सेकेंडरी स्कूल, डी ए वी झंझारपुर, डॉन बोस्को स्कूल व अन्य स्कूलों में संस्था ने सेमिनार का आयोजन किया।
जिसमें वहाँ के 10वी, 11वी और 12वी के बच्चो ने मार्गदर्शन पाया। जिसमे उत्साहित बच्चो ने क्लैट में करियर व कमाई के अवसरों के बारे में जानकारी लिये। अधिवक्ता अभिनव ने बताया लॉ में सिर्फ वकालत ही नही और अभी ढ़ेरो अवसर है । ऐसे में कानून की पढ़ाई कर पैसा के साथ साथ प्रतिष्ठा भी अर्जित की जा सकती है। और यहाँ तक कि उन्होंने बोला आने वाला समय लॉ का है।