त्योहार के अवसर पर आकस्मिक स्थिति के कारण सभी प्रकार की छुट्टियाँ स्थगित :- डीएम
बैठक करते डीएम एसपी
मधुबनी
डीएम अरविन्द कुमार वर्मा एवं एसपी सुशील कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं चेहल्लुम पर्व को शांति एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनाने एवं इस अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर समाहरणालय स्थित वीसी कक्ष से वर्चुअल माध्यम से बीडीओ,सीओ,एसएचओ एसडीओ आदि के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी सबंधित अधिकारियों को जिले में चेहल्लुम, श्री कृष्ण जन्माष्टमी त्योहार को सौहाद्रपूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने एवं इस अवसर पर विधिव्यवस्था संधारण को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कोई भी पदाधिकारी कभी भी छोटी-छोटी घटनाओं को नजर अंदाज नहीं करेंगे क्योंकि कई बार देखा गया है कि छोटी घटनाओं को स्थानीय पदाधिकारी ध्यान नहीं देते हैं जिसका परिणाम होता है कि यही छोटी घटना बाद में चल कर गंभीर रूप धारण कर लेती है। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी अपने अधीनस्थ क्षेत्रीय कर्मचारियों की एक बैठक मुख्यालय में बुलाकर आसूचना संग्रह करने एवं उसकी सूचना समय से पूर्व संबंधित पदाधिकारी को दु्रतगामी साधनों से भेजने की व्यवस्था करेगे। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार,ओएसडी आमेत विक्रम बेनामी आदि वीसी कक्ष से एवं सभी एसडीओ, बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष आदि वर्चुअल माध्यम से भाग लिए।