डीएम, एसपी ने ईवीएम एवं वीवी पैट वेयर हाउस का संयुक्त रूप से किया निरीक्षण
निरीक्षण करते डीएम एसपी
मधुबनी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक, सुशील कुमार ने शनिवार को ईवीएम एवं वीवी पैट वेयर हाउस का संयुक्त रूप से मासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्था का जायजा लिया । उन्होंने वेयर हाउस की साफ-सफाई व्यवस्था को दुरूस्त किये जाने का निर्देष दिया। वेयर हाउस की सुरक्षा में लगे कर्मी को निर्देष देते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। वेयर हाउस स्थित भवन पर इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन के रख-रखाव, सीसीटीव कैमरे, अग्नि से सुरक्षा से संबंधित सभी बिंदुओं का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।इस अवसर पर उप निर्वाचन प्रशांत कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। –