December 23, 2024

प्रखंड से पंचायत के बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करना मेरा पहला उद्देश्य:-रेणु कुमारी

0

प्रेस को संबोधित करती राजद के महिला जिला अध्यक्ष
मधुबनी
राष्ट्रीय जनता दल महिला प्रकोष्ठ मधुबनी के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष रेणु कुमारी के ने रविवार को होटल सिंघानिया के सभागार में एक दिवसीय बैठक सह प्रेस वार्ता का आयोजन किया। प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की पूर्व के अध्यक्ष द्वारा बनाए गए पूर्व के जिला कमिटी को भंग करने की घोषणा के साथ मेरा मुख्य उद्देश्य संगठन को जिला से लेकर प्रखंड और पंचायत से लेकर बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करना एवं संगठन को पूर्ण रूपेण तैयार करना मेरा पहला उद्देश्य होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी और संगठन को मजबूत करने के लिए सभी प्रखंड सहित पंचायतों का दौरा कर संगठन को मजबूत बनाने का काम करूंगी। पार्टी के द्वारा दिए गए निर्देश के जिला से लेकर गांव के अंतिम व्यक्ति तक पार्टी के नीति सिद्धांत और कार्यों बतलाने काम किया जाएगा। पूरे जिला में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए महिला प्रकोष्ठ मजबूती से काम करेगा। देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी एवं महिलाओं पर हो रही हिंसा सहित अन्य ज्वलंत मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरा जाएगा। साथ ही महिलाओं पर हो रहे हिंसा को कानून की कड़ाई से पालन नहीं होने के मुख्य कारण बताया। महिलाओं को सशक्त एवं सबल बनाने को लेकर बूथ स्तर तक अभियान चलाए जाने की बात कही। सविता कुमारी ने कहा कि महिलाओं की समस्या को देखने और समाधान के लिए हमलोग पूरे जिला भ्रमण कर संगठन को तैयार करेंगे हैं। ललिता कुमारी ने कहा की केंद्र की सरकार महिलाओं की सुरक्षा की बात नहीं करते हैं। जिन महिलाओं ने देश को गोल्ड मेडल दिलाया, उन्हें भी सुरक्षित नहीं रख पा रहे हैं। बैठक में सुधीरा कुमारी, अनिला पासवान, कविता देवी, इंदिला देवी, राजद जिला अध्यक्ष वीर बहादुर राय, प्रदेश महासचिव राम बहादूर यादव, वरिष्ट राजद नेता अरुण कुमार चौधरी, रामनारायण यादव जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय, चंदेश्वर प्रसाद चौधरी , प्रदेश सचिव अति पिछड़ा प्रकोष्ठ, इंद्र भूषण यादव, युवा जिला अध्यक्ष, पूर्व प्रमुख जिबछ यादव, जहांगीर अली, देव नारायण यादव, प्रो. धनवीर यादव, धर्मेंद्र कुमार, गंगा प्रसाद चौधरी, मधु राय, उमेश कुमार राम, देवनारायण साह,कुंदन कुमार यादव, मिश्री लाल यादव, गुलजार अहमद, चित्रभानू कुमार चौधरी, संजय कुमार यादव, गोपाल यादव, लालबाबु यादव, उमेश कुमार पासवान, मनोज साह,सुरेश दास, सहित अन्य मौजूद थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!