कमला बलान दायां तटबंध की कटाव से सुरक्षा कार्यों का निरीक्षण किया मंत्री संजय झा

तटबंधों का निरीक्षण करते मंत्री संजय झा
मधुबनी
सूचना एवं जनसंपर्क वं जल संसाधन विभाग, मंत्री संजय कुमार झा ने रविवार को मधुबनी जिले के झंझारपुर प्रखंड अंतर्गत बनौर स्थल पर कमला बलान दायां तटबंध की कटाव से सुरक्षा के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा कराये गये कार्यों का निरीक्षण किया।इसी क्रम में उन्होंने स्थानीय लोगो से फीडबैक भी लिया और संबधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिये। उन्होंने बताया कि इस स्थल पर कमला नदी 90 डिग्री के कोण पर तटबंध से टकराती है, जिससे तटबंध पर लगातार दबाव बना रहता है। वर्ष 2002 में यहां ब्रीच भी हो चुका है। इस स्थल पर कटाव से तटबंध की सुरक्षा के लिए 416 मीटर लंबाई में आरसीसी परकोपाइन स्पर का कार्य और 300 मीटर लंबाई में जिओ बैग से स्लोप पुनर्स्थापन का कार्य कराया गया है। इससे बनौर, गोपलखा, रामखेतारी, खैरा, ओझौल, ओलीपुर, ईमादपट्टी, तिलई इत्यादि गांवों की करीब 20 हजार आबादी को बाढ़ से सुरक्षा मिली है।