85, प्रतिशत मिथिला में होता है मखाना का उत्पादन, जिसकी मांग पूरी दुनिया में है,:–मंत्री संजय कुमार झा
उद्घाटन करते जल संसाधन मंत्री संजय झा और उद्योग मंत्री समीर महासेठ
मधुबनी
दुनिया में कुल मखाना उत्पादन का करीब 85 प्रतिशत हमारे मिथिला में होता है। यह एक ऐसा स्थानीय उत्पाद है, जिसकी मांग पूरी दुनिया में है। ऐसे में मखाना से संबंधित उद्योग मिथिला में विकास को गति देने के साथ-साथ बेरोजगारी की समस्या के समाधान में अहम भूमिका निभा सकता है। उक्त बातें सूचना एवं जनसंपर्क वं जल संसाधन विभाग के मंत्री संजय कुमार झा ने कहां है। रविवार कोबेनीपट्टी प्रखंड के अरेर में ‘मिथिला नेचुरल्स’ की मखाना प्रोसेसिंग यूनिट का शुभारंभ करने के उपरांत कही।
मिथिला नेचुरल्स, की मखाना प्रोसेसिंग यूनिट का उद्घाटन मंत्री जल संसाधन विभाग संजय कुमार झा उद्योग मंत्री समीर महासेठ, यूनिट के निर्देशक की माता मनोरमा झा, ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। यूनिट के संबंध में निर्देशक मनीष आनंद झा ने उपस्थित अतिथियों को विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि मिथिला में ऐसा उद्योग लगाने से जहां बेरोजगारों को रोजगार मिलता है वही आत्मनिर्भर बनने की तमन्ना पूरी होती है। उन्होंने अतिथियों को मिथिला के रीत अनुसार पागल, डोपटा देकर सम्मानित किया।
उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने यूनिट के निदेशक को धन्यवाद देते हुए कहा कि मिथिला में मखाना का उद्योग लगाना काफी महत्वपूर्ण है। ऐसे ही उद्योग से बेरोजगारों का रोजगार मिल सकता है। कार्यक्रम में मधुबनी जिला परिषद अध्यक्ष, बिंदु गुलाब यादव, जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय यादव, मधुबनी के डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान, अरविंद कुमार झा, बिल्कुल आनंद, मैनेजर विवेका नंद झा उपस्थित थे।