बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने से एसडीआरएफ की टीम पूरी तरह से तैयार
एसडीआरएफ टीम
मधुबनी
नेपाल स्थित कोशी बराज में चार लाख चौदह हजार क्यूसेक जलस्राव बढ़ने से जिले के पूर्वी क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। कोशी नदी में पानी बढ़ने से अगले पाँच-सात घण्टे से जिले के मधेपुर प्रखंड के गढ़गांव,बसिपट्टी,द्वालख, महपतिया,डाढ़ा, बकुआ, भेजा,रहुआ संग्राम आदि पंचायतों में पूर्ण अथवा आंशिक रूप से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिला प्रशासन ने सभी संबधित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों से सतर्कता बरतने का अपील जारी किया है। जिला पदाधिकारी ने वरीय अधिकारियों सहित सभी संबधित अधिकारियों एवं कर्मियों को पूरी तरह से अलर्ट मोड में रहने का निर्देश देते हुए कहा है कि एसओपी के अनुसार सभी आवश्यक करवाई सुनिश्चित करे। एसडीआरएफ की टीम भी किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।