निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा गंगाजल को वैक्सीन बताकर दिलायी शपथ
कार्यक्रम उपस्थित मुकेश साहनी
कलुआही
विकासशील इंसान पार्टी का निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा को सफल बनाने को लेकर शुक्रवार को लोहा स्थित एगच्छा चौका समीप वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा की आज़ाद भारत में अगर सर उठा कर और मान सम्मान के साथ जीना है तो दो काम करना है एक रोटी कम खाकर लेकिन अपने बच्चों को पढ़ा लिखा कर काबिल बनाना और दूसरा अपने अधिकार को प्राप्त करने के लिए संघर्ष।आगे उन्हें बताएं कि 25 जुलाई से ही हमारा संकल्प यात्रा समाज को जागरूक करने के साथ शुरू हुआ जिसका मुख्य आधार आरक्षण नहीं तो गठबंधन नहीं, गठबंधन नहीं तो वोट नहीं और वोट नहीं तो दिल्ली की सरकार नहीं। वोट की ताकत को समझाते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष में जो हालात है उसके तीन जिम्मेदार हैं पूर्व का सरकार वर्तमान सरकार और तीसरा हम और आप जो अपने अधिकार के लिए लडाई लड़ना छोड़ दीये। सभा में उपस्थित निषाद समुदाय को गंगाजल देकर ईश्वर की शपथ दिलाते हुए शपथ पत्र पढाया जिसके अनुसार समाज और आने वाली पीढ़ी के लिए हर परिस्थिति में संघर्ष करूंगा और हर कीमत पर विकासशील इंसान पार्टी के साथ रहूंगा।वही मौके पर वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सहप्रभारी वैद्यनाथ सहनी,राष्टीय उपाध्यक्ष उमेश सहनी, जिला प्रभारी अधिकलाल सहनी,जिला उपाध्यक्ष विष्णु सहनी सहित पार्टी के सैकरो कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।