चंद्रभूषण झा ने वीडिओ बेनीपट्टी के समक्ष ढाई लाख रुपए का चेक सौंपा
चेक देते चंद्रभूषण झा
बेनीपट्टी
पिछले महीना बेनीपट्टी प्रखंड कार्यालय परिसर में पेड़ गिरने से एक महिला की पेड़ में दबाकर मौत हो गई थी। गांधी स्मृति के निकट का पेड़ जड़ से उखाड़ कर महिला के शरीर पर गिर गया और महिला की मौत हो गई। महिला अपने दो बच्चों का आधार कार्ड बनाने बच्चों के साथ बेनीपट्टी प्रखंड कार्यालय आई हुई थी।मृतक महिला की पहचान बेनीपट्टी थाने के सलहा पंचायत के अधवारी गांव की 37 वर्षीय पूना देवी थीं। घटना के बाद माधवपुर प्रखंड के आबादी गांव निवासी समाज सेवी चंद्रभूषण झा ने पीड़ित परिवार के बच्ची को ढाई लाख रुपए सहायता देने की घोषणा किया था। जिसकी जानकारी बेनीपट्टी प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ रवि रंजन ने पत्रकारों को दिया था। आज प्रखंड विकास पदाधिकारी बेनीपट्टी डॉ रवि रंजन के कार्यालय कक्ष में समाजसेवी चंद्रभूषण झा उपस्थित होकर ढाई लाख रुपए का चेक सोंपा। प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ रवि रंजन ने कहा कि समाज में ऐसे समाजसेवी की आवश्यकता है जो समाज के गरीब तबके को विपत्ति के समय आर्थिक मदद कर प्रोत्साहित करें जिससे समाज में लोगों को स्वच्छ जीवन जीने का मौका मिले। समाजसेवी चंद्रभूषण झा के द्वारा पीड़ित परिवार के बच्चों को ढाई लाख रुपए सहायता देने पर प्रखंड प्रमुख उप प्रमुख के अलावे कई जनप्रतिनिधियों ने धन्यवाद दिया है।