सीमा पर प्रतिबंधित दवाओं व नशीले पदार्थो का धंधा को रोकने का प्रयास
जब्त नशीली दवाओं के साथ दुकानदार व एसएसबी
जयनगर
भारत नेपाल सीमा पर अब तस्करी करने वालों की खैर नहीं।एसएसबी 48 वीं बटालियन कमला बीओपी के उप कमांडेंट विवेक ओझा के कुशल नेतृत्व में सीमा पर प्रतिबंधित दवाओं व नशीले पदार्थो का धंधा करने वालों पर लगातार कारवाई की जा रही है।इसी कड़ी में आज मंगलवार की देर शाम उप कमांडेंट विवेक ओझा ने गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसएसबी जवानों के साथ सीमा चौकी से लगभग डेढ़ किलोमीटर अन्दर भारतीय सीमा में स्थित जयनगर बाजार वार्ड संख्या 8 में दवा दुकान गौतम फार्मा एंड वेटनरी हाउस में छापामारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाओं, नगदी समेत एक व्यक्ति को गिरफतार किया। गिरफ्तार व्यक्ति मारवाड़ी मुहल्ला वार्ड संख्या 8 निवासी अखिलेश कुमार पंजियार उर्फ अमित पिता सुशील पंजियार के रूप में चिह्नित किया गया है।जब्त की गई नशीली दवाओं में न्यू कोडीवेल कफ सिरप 100 एम एल – 1900 बोतल
प्लानोकुफ कफ सिरप 100 एम एल – 80 बोतल
डाइलेक्स -डीसी कफ सिरप 100 एम एल – 150 बोतल
कोरकोफ सी कफ सिरप 100 एम एल – 325 बोतल
डाइलेक्स डीसी कफ सिरप 100 एम एल – 89 बोतल
इंजेक्शन – ओक्सीटोसीन इंजेक्शन – 3100 पीस
डोमाडोल इंजेक्शन 100 एमजी – 25 पीस
डाइजेपाम इंजेक्शन 5 एमजी – 36 पीस
डाइजेपाम इंजेक्शन 100 – 450 पीस
कोनल्रामल इंजेक्शन 100 -76 पीस
ट्रामाजेक इंजेक्शन 50 एमजी – 14 पीस
टाजोवीन इंजेक्शन – 890 पीस
टेबलेट – निट्रावेट 6300 टेबलेट
निट्रावेट – 820 टेबलेट
स्पास्मो प्रोक्सीवन प्ल्स – 820 टेबलेट
अलप्राजोलाम 0.5 एमजी – 240 टेबलेट
पेट्रील बेटा 10 एमजी – 270 टेबलेट
क्लोनाफीट 0.5 एमजी – 200 टेबलेट
अल्ट्रासेट – 45 टेबलेट
नेक्सीटो प्लस – 100 टेबलेट है वहीं
नेपाली करेंसी – 58836
भारतीय करेंसी – 106590
तीन मोबाइल को जब्त किया गया है।एसएसबी 48 वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट चन्द्रशेखर ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए एसएसबी के द्वारा लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। सीमा पर जब्ती और गिरफ्तारी का अभियान निरंतर जारी है एवं इसमें जवानों को कामयाबी भी मिल रही है । छापामारी दल में भगवान सहाय मीणा के साथ एसएसबी के जवान मौजूद थे।