नवोदय विद्यालय के उत्कृष्ट विकास को लेकर प्राचार्य ने मधुबनी मेयर से की मुलाकात
मेयर ने विद्यालय के विकास में अहम भूमिका निभाने का दिया आश्वासन
मेयर से मिलते प्रिंसिपल
मधुबनी
जवाहर नवोदय विद्यालय रांटी मधुबनी के प्राचार्य सतीश चंद्र झा ने शहर के मेयर अरुण राय से मुलाकत कर नवोदय विद्यालय के विकास में अपनी भूमिका अदा करने का अनुरोध किया है। यह जानकारी देते हुए नवोदय विद्यालय के ई सी पी कृष्णकांत ने बताया कि बुधवार को प्राचार्य श्री झा के मौजूदगी में मेयर श्री राय से व्यवहारिक मुलाकात कर नवोदय विद्यालय मधुबनी में विभिन्न तरहों के सुलभ सुविधा प्रदान करने को लेकर सार्थक वार्ता हुई है। जिसकें बाद मेयर अरुण राय ने नवोदय विद्यालय रांटी के उन्नत विकास को लेकर आश्वासन देते हुए कहा कि वे अपने तरफ से हर संभव प्रयास एवं सहयोग करने को प्रतिबद्ध है। ई सी पी कृष्णकांत ने कहा कि नवोदय विद्यालय मधुबनी को देशभर में उत्कृष्ठ विद्यालय का दर्जा दिलाने हेतु नवोदय परिवार प्राथमिकता के रूप में हर संभव रूप से प्रयासरत है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा , स्वस्थ वातावारण एवं अनुशासन ही हम नवोदय परिवार की एकमात्र पूंजी हैं। मौके पर जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता संजय कुमार मिश्रा एवं पार्षद प्रतिनिधि शिवम सिंह भी उपस्थित रहें।