December 23, 2024

हत्या कांड के अभियुक्त को गिरफ्तार करने को लेकर भाकपा समाहरणालय समझ किया धरना प्रदर्शन

0

धरना पर बैठे भाकपा नेता कार्यकर्ता
मधुबनी
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मधुबनी द्वारा पार्टी नेता कलुआही के अंचल मंत्री रामटहल पूर्वे के हत्या कांड संख्या 93/23 के अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने में विफल मधुबनी पुलिस के खिलाफ पुलिस समाहरणालय के सामने बुधवार को धरना प्रदर्शन किया गया ।धरना स्थल पर उपेंद्र सिंह को अध्यक्षता में एक सभा की गई । सभा संबोधित करते हुए भाकपा के राज्य सचिव एवं पूर्व विधायक रामनरेश पाण्डेय ने कहा राजनीतिक कार्यकर्ताओं का अपहरण एवं हत्या बहुत ही चिंताजनक बात है । भाकपा आंदोलन एवं संघर्ष के बदौलत लाखो परिवारों को बासगीत पर्चा एवं सैकड़ों गांव बसाए गए । जरूरत मंदों को दबंगों के जुल्म एवं अन्याय से बचाने का काम भाकपा करती है ।रामनरेश पांडेय ने कहा रामटहल पूर्वे की हत्या उसी आंदोलन एवं संघर्ष में दबंगों द्वारा किया गया है । 85 वर्ष के उम्र में भी वे दिन रात गरीबों के लिए काम करते थे । लेकिन अपराधियों के बढ़ते अपराधिक मनोवृति एवं पुलिस का अपराधियों के उपर गिरते हुए खौफ के कारण जिला में लगातार घटनाओं में वृद्धि हो रही है । रामटहल पूर्वे के हत्यारा को गिरफ्तार करने में विफल पदाधिकारियों के ऊपर करवाई किया जाना चाहिए । धरना को संबोधित करते हुए जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा मधुबनी जिले अपराधी बेलगाम बन चुका है । अपराधियों के साथ पुलिस के मिलीभगत आम चर्चा का विषय है । रामटहल पूर्वे की हत्या एक निंदनीय घटना है । लेकिन मधुबनी पुलिस प्रशासन द्वारा कलुआही थाना कांड संख्या 93/23 को जिस रूप में समाप्त करने की बहुत बड़ी शाजिस की जा रही है भाकपा चुप नही बैठेगी । आज का धरना प्रदर्शन इस बात का संकेत है की यदि अभी भी एक नियत समय सीमा की अंदर कांड का उद्भेदन एवं गिरफ्तारी नही की जायेगी तो जिला कमिटी का बैठक के अगले आंदोलन की तैयारी की जायेगी । जरूरत हुआ तो भाकपा जिला नेतृत्व अनशन पर भी बैठने को विवश होंगे। जब तक कांड का उद्भेदन एवं दोषी पदाधिकारी पर कारवाई नही होगी भाकपा का आंदोलन चलता रहेगा । धरना को पार्टी राष्ट्रीय परिषद सदस्य राजश्री किरण , राज्य परिषद सदस्य कृपानंद आजाद , रामनारायण यादव , सूर्यनारायण महतो , राकेश कुमार पांडेय , किरनेश कुमार ,पार्टी जिला के नेतृत्वकारी साथी रामनारायण बनरैत, हृदय कांत झा , मो जहागिर, राजेश कुमार पांडेय, हरिणाथ यादव , मातवर सहनी , मंगल राम , आनंद कुमार झा , तिरपित पासवान , अशेश्वर यादव , शनिचरी देवी , उमेश पांडेय , मोतीलाल शर्मा , विनय चंद्र झा , हरिनारायण सदाय, संतोष कुमार झा , जलेश्वर ठाकुर ,जुबेर अंसारी ,अजय कुमार वर्मा , रतीश झा , सत्यनारायण यादव , राहुल कुमार , राजगीर पूर्वे , प्रसांत रंजन ,श्याम पूर्व सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता धरना में भाग लिए ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!