एक पिस्टल तीन जिंदा कारतूस के साथ 5 अपराधी गिरफ्तार
पुलिस को जानकारी देते एसडीपीओ
मधुबनी
मधुबनी जिले के फुलपरास थाना ने सूचना के आधार पर फुलपरास थानान्तर्गत खोपा से अंधराठाढ़ी जाने वाली सड़क में ईंट भट्टा के पश्चिम चैमुहानी के पास 6-7 अपराधकर्मी हथियार के साथ डकैती करने की योजना बना रहे थे। प्राप्त सूचना पर फुलपरास थाना त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर पहॅुच कर 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जिसकी विधिवत तलाशी लेने पर 1 लोडेड देशी कट्टा, 3 जिंदा कारतुस, 1 मोटरसाईकिल एवं 4 मोबाईल बरामद हुआ। इस संदर्भ में फुलपरास थाना कांड संख्या-435/23, कांड अंकित किया गया है। उक्त बातों की जानकारी एसडीपीओ दुर्गा शक्ति प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है। बताई है कि सभी गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया गया है।