मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने 21 सदस्य टीम का गठन
जयनगर
मिथिला स्टूडेंट यूनियन डीबी कॉलेज के नए 21 कार्यकारिणी सदस्यों का गठन किया गया।जयनगर आज खजौली विधान सभा क्षेत्र के डीबी कॉलेज में मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने 21 सदस्य टीम का गठन किया। कॉलेज प्रभारी ऋषि कुमार ने कहा कि संगठन 9 सालों से छात्र समस्या एवं जन समस्या को उठाते आई है । आज कॉलेज में नई टीम का गठन किया गया है। जिसमें महाविद्यालय प्रभारी कृष्ण कुमार पंडित, अध्यक्ष अमर कुमार सिंह ,उपाध्यक्ष आदर्श कुमार, सचिव आयुष कुमार, संयुक्त सचिव विशाल गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष विवेक कुमार पूर्व को बनाया गया है । संगठन छात्र हित के मांगों को हमेशा उठने आई है नई टीम कॉलेज में पठन-पाठन से लेकर छात्र समस्या को लेकर अपनी मांगों को हमेशा प्रशासन के पास रखते हुए नई ऊर्जा प्रदान करेगी।