20 सूत्री मांगों के समर्थन में मुखिया महासंघ ने दिया एक दिवसीय धरना
जयनगर
बिहार राज्य प्रदेश मुखिया महासंघ के आह्वान पर आज प्रखंड कार्यालय पर मुखिया महासंघ के द्वारा अध्यक्ष रामदास हाजरा के नेतृत्व में 20 सूत्री मांगों को लेकर धारना दिया गया। इस धरना को संबोधित करते हुए मुखिया महासंघ ने कहा कि सरकार जनप्रतिनिधियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। ग्राम पंचायत के अधिकार की कटौती कर विकास कार्यों से रोक रही है। महात्मा गांधी के पंचायती राज अधिकार के सपनों को तोड़कर सरकार के नीति के खिलाफ मुखिया महासंघ लगातार आंदोलन चलाएगा।
मुखिया महासंघ की ने सरकार से ग्राम पंचायत के 73 वे संविधान संशोधन के तहत 29 अधिकार देने, जनप्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाने, सुरक्षा प्रदान करने, आर्म्स लाइसेंस निर्गत करने, ग्राम सभा का अधिकार सोपने, ग्राम पंचायत के योजना को सुनिश्चित ढंग से लागू करने, जल नल योजना, सोलर लाइट योजना सहित ग्रामीण स्तर पर चल रही योजनाओं को ग्राम पंचायत के माध्यम से चलने की मांग सरकार से की गई है। इस अवसर पर मुखिया महासंघ के जिला अध्यक्ष रूपम कुमारी, मुखिया महेश यादव, सुरोचि देवी, वीरेंद्र यादव सुरेंद्र सिंह, संतोष कुमार, यामुना प्रसाद चौधरी, रामेश्वर यादव, सूर्य नारायण यादव सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
ReplyForward
|