पुजारी हत्याकांड में पुलिस को मिली सफलता, आरोपी गिरफ्तार
डीएसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी
बासोपट्टी
बासोपट्टी थाना क्षेत्र के फेंट में आपसी विवाद में बीते दिनों तेज हथियार से हमला कर एक वृद्ध की हत्या कर दिया था।पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए इस मामले के मुख्य आरोपी श्याम तिवारी पिता जोखन तिवारी को गिरफ्तार कर लिया।सोमवार को प्रेस वार्ता कर डीएसपी विप्लव कुमार ने बताया कि लक्ष्मण तिवारी को आपसी विवाद में तेज हथियार से मारकर जख्मी कर दिया गया था।ईलाज के दौरान ले जाने के क्रम में वृद्ध की मृत्यु हो गयी थी।पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल किया।और इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया।वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर इस कांड के मुख्य आरोपी श्याम तिवारी पिता जोखन तिवारी को बाबूबरही से गिरफ्तार किया गया।साथ घटना में प्रयुक्त मोबाईल व स्कूटी को बरामद किया गया।