एक पिस्टल जिंदा कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार
जानकारी देते एसडीपीओ
मधुबनी
मधुबनी जिले के अंधरामठ थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम दुधैला ढ़ाला के पास कुछ अपराधकर्मी हथियार के साथ लुटपाट करने की योजना बना रहें। प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने हेतु पुलिस जब उक्त स्थल पर पहॅुची तो अपराधकर्मी भागने लगे जिसे पीछा करके 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जिसकी विधिवत तलाशी लेने के पर 1 लोडेड देशी कट्टा, 1 जिन्दा कारतुस, 1 लोहे का पुराना चाकू एवं 1 मोटरसाईकिल बरामद हुआ। इस संदर्भ में अंधरामठ थाना कांड संख्या-132/23, अंकित किया गया है।गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम,पता एवं अपराधिक इतिहास सावन यादव, पे0 सत्येन्द्र यादव, साकिन-दुधैला, थाना अंधरामठ, जिला-मधुबनी निवासी है जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।