सिंघिया पूर्वी में नाला निर्माण कार्य मे किये गए अतिक्रमण का किया जांच, एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण खाली करने का दिए निर्देश,
जांच करते डीडीसी, एसडीएम,
बिस्फी
बिस्फी प्रखंड के सिंघिया पूर्वी पंचायत के घाट भटरा वार्ड संख्या में 02,05 में शनिवार को उप विकास आयुक्त विशाल राज एवं एसडीओ मनीषा, पीजीआरओ पदाधिकारी किशोर कुमार ने ग्राम पंचायत के द्वारा बेचन यादव के घर से मध्य विद्यालय तक बनाई जा रही नाला में पानी निकासी में हो रही समस्याओं को लेकर पदाधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षक किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में डीडीसी एवं एसडीएम ने बताई की नाला निर्माण के इर्द गिर्द कुछ ग्रामीणों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया हैं जिससे पानी निकासी नही हो पा रही हैं। अतिक्रमणकारी ब्यक्तियो को दो दिन के अंदर खाली कर देने का हिदायत दे दी गई है अगर दो दिन के अंदर ग्रामीणों के द्वारा खाली नही की जाएगी तो मंगलवार को प्रसासनिक स्तर से अतिक्रमण को खाली करवाया जाएगा वहीं अतिक्रमण खाली करवा कर सोखता निर्माण करने को भी निर्देश दिये गए हैं। वहीं घाट भटरा गांव में बनाई जा रही हॉस्पिटल का भी जांच किया गया। इस मौके बीडीओ नसीन कुमार निशांत कुमार, बीपीआरओ चंद्रदेव प्रसाद, एई आरके सत्यार्ति मुखिया दिलीप कुमार साफी सहित अधिकारी मौजूद थे।