योजनाओं में अनावश्यक विलम्ब कदापि बर्दाश्त नही– डीएम
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने तकनीकी विभाग की समीक्षा बैठक में दिए कई निर्देश।
योजनाओं के लिए भूमि की उपलब्धताआदि को लेकर तकनीकी विभाग के पदाधिकारी सीओ के साथ आयोजित बैठकों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे।
अधिकारी नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर चल रही योजनाओं का करे निरीक्षण।
एसएसबी कैम्प से जटही बॉर्डर तक जर्जर सड़क को अविलम्ब मरम्मति का दिया निर्देश।
कार्यपालक अभियंता विधुत को निर्देश दिया कि जर्जर विधुत तारो को बदलने हेतु तेजी से करे करवाई बैठक से अनुपस्थित कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग जयनगर से पूछा स्पष्टीकरण।
कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग को शेष निर्माणाधीन बाढ़ आश्रय स्थल को शीघ्र पूर्ण करने का दिया निर्देश
बैठक करते डीएम
मधुबनी
डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में तकनीकी विभाग के पदाधिकारियो की साथ बैठक कर कर विभागवार चल रही योजनाओं का समीक्षा किया,एवम संबधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने समीक्षा के क्रम में कहा कि योजनाओं में अनावश्यक विलंब बर्दाश्त नही की जाएगी।योजनाओं के लिए भूमि की उपलब्धताआदि को लेकर तकनीकी विभाग के पदाधिकारी सीओ के साथ आयोजित बैठकों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। अधिकारी नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर चल रही योजनाओं का जायजा लेते रहे। सभी अपूर्ण योजनाओं को हर हाल में पूरी गुणवत्ता के साथ ससमय पूर्ण करे। जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग एसएसबी कैम्प से जटही बॉर्डर तक जर्जर सड़क को अविलम्ब मरम्मति करने का निर्देश दिया। निधि चौक से स्टेशन तक सड़क चौड़ीकरण कार्य प्रगति की समीक्षा के क्रम में कहा कि पूरी गुणवत्ता के साथ तेजी से कार्य करवाये। विधुत विभाग की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया कि पटवन हेतु किसानों को कृषि फीडर से 12 घण्टे विधुत आपूर्ति सुनिश्चित करे। स्मार्ट मीटर लगाने के कार्य मे तेजी लाई। उन्होंने कार्यपालक अभियंता विधुत को निर्देश दिया कि जर्जर विधुत तारो को बदलने हेतु तेजी से करवाई करे। उन्होंने कार्यपालक अभियंता विद्युत को ससमय जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने का दिया निर्देश देते हुए कहा की अनावश्यक विलम्ब बर्दाश्त नही की जाएगी।उन्होंने सड़को पर अतिक्रमण को सख्ती के साथ हटाने का निर्देश देते हुए कहा कि आवश्यकता पड़ने पर अतिक्रमणकारियो के विरुद्ध एआईआर दर्ज करवाये। जिलाधिकारी ने लहरिया गंज पावर सबस्टेशन के लिए भूमि की शीघ्र उपलब्धता को लेकर भी निर्देश।दिया।। उन्होंने कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग को शेष 4 निर्माणाधीन बाढ़ आश्रय स्थल को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त विभिन्न सरकारी भवनों, पुल पुलिया और कब्रिस्तान चहारदीवारी निर्माण आदि की भी अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी योजना की प्रशासनिक स्वीकृति निर्गत करने से पूर्व ही भूमि विवाद आदि की जानकारी रखते हुए गैर विवादित भूमि पर ही प्राथमिकता दी जाए। एक बार प्रशासनिक स्वीकृति देने के बाद कार्य में विलंब स्वीकार्य नहीं किया जाएगा। डीएम ने बैठक से अनुपस्थित कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग जयनगर से स्पष्टीकरण पूछने का भी निर्देश दिया।उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त विशाल राज, प्रभारी पदाधिकारी, जिला विकास शाखा, निधि राज,प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन शाखा सह जनसंपर्क पदाधिकारी, परिमल कुमार, डीटीओ शशि शेखरण,जिला योजना पदाधिकारी, सहित विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे। —