अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन
तिरंगा यात्रा निकालते एसएसबी जवान
जयनगर
आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर 48 वीं बटालियन के एसएसबी जयनगर के जवानों के द्वारा रविवार को बाइक रैली को निकाली गई। रैली की शुरुआत एसएसबी कैम्प बाजार समिति से आनन्दपुर मोहल्ला होते हुए जयनगर बस्ती,शहिद चौक,मेन रोड,भेलवा चौक,वाटर वेज चौक,पटना गद्दी रोड होते हुए जयनगर स्टेशन पर समाप्त हुई। डिप्टी कमांडेंट विवेक ओझा के नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान की सफलता को लेकर लोगों को जागरूक किया। हर घर तिरंगा अभियान को लेकर एसएसबी लगातार जागरूकता अभियान चला कर लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगा रही है। जवानों के बाइक पर तिरंगा लगा था। रैली को लेकर 48 वीं बटालियन जयनगर के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में एसएसबी के द्वारा बाइक रैली निकालकर तिरंगा अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया ।