December 23, 2024

मेरा मिट्टी मेरा देश का मिट्टी से शपथ लिया एवं राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को ग्रामीणों को भेंट स्वरूप दिया गया

0

कार्यक्रम में उपस्थित
लदनियां
प्रखंड क्षेत्र के मोतनाजे,महुलिया एवं मरनैया कैम्प के 18 वीं बटालियन के जवानों ने वॄक्षारोपण किया। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत संयुक्त तत्वावधान में 18 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सीमा चौकी”डी”समवाय महुलिया के कार्य क्षेत्र के पथलगढ़ा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पंचायत स्तरीय कार्यक्रम किया गया। जिसमें गणमान्य व्यक्ति और ग्रामीण उपस्थित हुऐ और साथ में सशस्त्र सीमा बल के “डी” समवाय के कम्पनी कमांडर श्री कुलदीप सिंह (सहायक सेनानायक), मोतनाजे के कमांडर उपनिरीक्षक सामान्य धनबीर सिंह रावत, सहायक उप निरीक्षक महेश चंद, मुख्य आरक्षी गणेश, अमलेश एवम आरक्षी सामान्य नंदन कुमार, भोलानाथ पाल, इकवाल हुसैन, राजेश साह, केराम विजय, गोहल भूपेंद्र, महिला आरक्षी प्रियंका भारती, दीपा पासवान, बी रमना, वी झांसी, नीलमणि कुमारी उपस्थित थसशस्त्र सीमा बल के कार्मिकों और ग्रामीणों के द्वारा मेरा मिट्टी मेरा देश का मिट्टी से शपथ लिया एवं सशस्त्र सीमा बल के कार्मिकों के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को ग्रामीणों को भेंट स्वरूप दिया गया ।सभा को संबोधित करते हुए धनबीर सिंह रावत ने ग्रामीणों एवं जवानों को कहा कि बढ़ती जनसंख्या के कारण वातावरण में ओक्सीजन की कमी धिरे धिरे कम होते जा रही है। ऐसे में इसका मुकाबला हम सब मिलकर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर ही कर सकते हैं। मौके पर कुमरखत पूर्वी पंचायत के सरपंच बिरेंद्र कुमार यादव, उपसरपंच परमानंद यादव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राम कुमार यादव, विधालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार, समाजसेवी मुकेश कुमार यादव सहित वार्ड सदस्य, वार्ड पंच एवं सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!