स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने निकाला तिरंगा यात्रा
भाजपा ने निकाला तिरंगा यात्रा
मधुबनी
झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के राजनगर मंडल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के आह्वान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के तिरंगा यात्रा का आयोजन रविवार को किया गया। जिसमें मण्डल अध्यक्ष शशि सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों मोटर साइकिल के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राजनगर बाजार होते हुए कई पंचायत में भ्रमण किया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश भाजपा नेता एवं स्वर्ण व्यवसायी अमरनाथ प्रसाद थे । वहीं मौके पर भाजपा यूवा मोर्चा उपाध्यक्ष मनोहर आनंद झा, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष आशिफ अख्तर, श्रवण साह, शेषनाथ प्रसाद समेत मण्डल के सारे पदाधिकारी मौजूद थे । सबने भारत माता की जयकारा लगाया एवं वंदे मातरम् के जयघोष से वातावरण गुंजायमान हुआ एवं सभी लोगों को इस कार्यक्रम में शामिल होने पर गर्व की अनुभूति हुई ! भाजपा के प्रदेश नेता अमरनाथ प्रसाद ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहां की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश विकास कर रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल बेमिसाल साबित हो रहा है उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विकास में अग्रसर रहे। प्रदेश नेता अमरनाथ प्रसाद ने कहा कि आने वाला 2024 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत में सरकार बनेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का विकास होगा उन्होंने कहा कि बिहार के 40 के 40 सीट एनडीए जीतेगी और महागठबंधन थूपरा साफ हो जाएगा।