स्कूली बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम मैं दिलाएगी प्रतिभा का लाभ
चैम्बर ऑफ कॉमर्स कार्यालय में प्रेसवार्ता करते महासचिव
जयनगर
जयनगर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के द्वारा स्थानीय माङवारी विवाह भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शनिवार को कार्यालय सभागार में महासचिव अनिल बैरोलिया की अध्यक्षता में संगठन के सदस्यों के साथ एक बैठक आयोजित की गई।महासचिव ने बताया कि नेशनल डे पर जयनगर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के द्वारा स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आधा दर्जन प्राईवेट स्कूल के सैकड़ों छात्र छात्राएं भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का आयोजन इस लिए कराया जा रहा है किसीमावर्ती क्षेत्र के बच्चों की बौद्धिक क्षमता को जांचना एवं बच्चों में छुपे प्रतिभा को ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से निखारना है।आयोजित कार्यक्रम में सिर्फ और सिर्फ नेशनल डे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में आयोजित होगी। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्रों को मेडल, ट्राफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।बैठक में सचिव पवन यादव, रंजीत पासवान, गुड्डा मंडल, प्रेम गुप्ता, धुरुप गुप्ता, मो. मंजर हसन गुड्डू, राकेश गुप्ता, उमेश जायसवाल एवं कमल अग्रवाल समेत अन्य मौजूद थें ।