छात्र, नौजवान,किसान -मजदूरों,रसोईयासंघ, अधिवक्ता संघ, की हालत दयनीय: – रामजी यादव
रैली निकाली गई
मधुबनी
क्रांति दिवस के अवसर पर माकपा के विभिन्न जन-संगठन द्वारा संविधान बचाओ, देश बचाओ, मधुबनी रेलवे स्टेशन से विशाल रैली निकाली गई। जो मुख्य सड़क होते हुए थाना चौक से समाहरणालय अंबेडकर जी के स्थल पर सभा में तब्दील हो गई। बिहार राज्य किसान सभा के संयुक्त राज्य सचिव मनोज कुमार यादव ने क्रांति दिवस पर आह्वान किया कि जिस तरह अंग्रेजी हुकूमत को लड़कर भगाया और आजादी हासिल किया उसीतरह भाजपा को सत्ता से बाहर निकाले जाने की जरूरत है तभी हम सब संविधान और देश को बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज किसान मजदूरों की हालात दयनीय है,अमीर और गरीब की खाई बढ़ती जा रही है जो चिंताजनक है। भाजपा जब से सत्ता मे आइ है तब से अत्याचार मे बेहताशा वृद्धि हुई है मधुबनी जिला कृषि पर आधारित है लेकिन अभी तक सुखार क्षेत्र घोषित नहीं किया गया है। हम केन्द्र एक राज्य सरकार से मांग करते है कि अविलम्ब सुखाड़ क्षेत्र घोषित करें।
बिहार राज्य किसान सभा के जिला अध्यक्ष रामजी यादव ने कहा कि खेती आज घाटे का सौदा है महंगाई आसमान छू रही है किसानों को समय पर खाद-बीज नहीं मिल पा रहा है सिंचाई की कोई व्यवस्था नहीं है। प्रत्येक किसान के खेत में बिजली पहुंचाने की आवश्यकता है,सीटू नेता सुनील मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के गलत नीतियों के चलते मजदूरों को छंटनी किया जा रहा है। भारत की जनवादी नौजवान सभा के जिला मंत्री राम नरेश यादव ने कहा कि 2 करोड़ प्रतिवर्ष नौजवानों को रोजगार देने की वादा करने वाले मोदी झूठा निकला, नौजवानों को रोजगार के लिए आगे बढ़कर संघर्ष करना होगा, किसान नेता राम लखन यादव ने कहा कि मणिपुर पर प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी यह साबित करता है कि भाजपा ने ही मणिपुर में नफ़रत की बीज बोया, किसान नेता दिलीप झा ने कहा कि किसानों को पैक्स का ऋण माफ करने और फ़सल बीमा पॉलिसी को मजबूती से लागू करने की मांग किया,
इस प्रदर्शन मे जनवादी महिला समिति, के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपरी देवी ने कहा देश में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया जा रहा है, मणिपुर कि पुलिस महिलाओं को भीड़ के हवाले सौपने का काम कर रही है। इस प्रदर्शन मे ए.आई.एल.यू.,भारत का छात्र फेडरेशन, मी.डे.मील. वर्कर युनिट, ईख उत्पादक संघ, के नेताओं ने सभा को सम्बोधित किया सभा को सम्बोधित करने वालों में विजय नाथ मिश्र, रामलखन यादव, सत्य नारायण यादव,नरेश यादव, बाबूलाल महतो , सोनधारी यादव,रामनारायण यादव, राजेश मिश्र, पवन भारती, सरोज कुमार, बाबूलाल महतो,कुमार राणा प्रताप सिंह , बिन्दु यादव,प्रभात कुमार, गंगा राम, सुमित्रा देवी, पुरनी देवी, अजय अमर, देवनाथ देवन आदि प्रमुख थे।
सभा की अध्यक्षता कॉमरेड रामजी यादव ने की।