December 24, 2024

सर्बोच्च न्यायालय ने इस केश की धज्जी उड़ाते हुए ऐतिहासिक निर्णय दिया:-कृष्णकांत झा गुड्डू,

0

प्रेस को संबोधित करते
मधुबनी
बिहार प्रदेश कॉंग्रेस के पूर्व सचिव वरिष्ट नेता कृष्ण कांत झा गुड्डु ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि देश के लिये ऐतिहासिक दिन है उन्होंने समस्त देशवासियों व कांग्रेस जन को सर्बोच्च न्यायालय द्वारा श्री राहुल गांधी को उस षड्यंत्र कारी केश में राहत दी जिसमें मोदी सरनेम को लेके उन्हें गुजरात के दोनों कोर्ट ने केंद्र सरकार में गुजराती नेताओं के द्वारा रचे फ़रेब में सजा दी और गुजरात की न्याय वयवस्था एवं गुजरात पर प्रश्न खड़ा कर दिया। कांग्रेस नेता कृष्णकांत झा गुड्डू ने कहा कि देश के सर्वोच्च न्यायालय ने ना की सजा को स्टे किया बल्कि राहुल गाँधी को दो शाल की सजा क्यों ये भी कहा और कल ये भी साबित हुआ की जो पूर्णेश मोदी इस केश में मुदई हैं उनका मोदी सरनेम भी नहीं है सर्बोच्च न्यायालय ने इस केश की धज्जी उड़ाते हुए ऐतिहासिक निर्णय दिया में आभार व्यक्त करता हूँ ओर श्री राहुल गाँधी को बधाई देता हूँ ,और इन षड्यंत्र कारी सरकार के मुंखियाओं से माँग करता हूँ के उन्होंने जिस तरह कैश में फँसा राहुल जी को सजा कराई और 24 घंटे में उनको अयोग्य करार देते हुए संसद से बाहर कर दिया और उनका सरकारी आवास भी छीन लिया जो अति निंदनीय था श्री झा ने कहा की अपनी नैतिक ज़िम्मेदारी को निभाते हुये राहुल गांधी को आमंत्रण करें और उनका स्वागत कर उनसे माफ़ी माँगे वरना इंडिया के नेतृत्व में देशवासी आपको सत्ता से बे दखल करेंगे ही उससे पहले जाते जाते कुछ अच्छा कम करें !ताकि लोग समझें जो आप लोग भी मानवता रखते हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!