कालिदास व विद्यापति नाम से हो हो मधुबनी रेलवे स्टेशन का नाम:- शीतलाम्बर झा
शीतलाम्बर झा
मधुबनी
प्रो शीतलांबर झा महासचिव, मैथिल समाज रहिका मधुबनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि कल देर शाम जिलाधिकारी मधुबनी से कार्यालय प्रकोष्ठ में मिलकर मधुबनी रेलवे स्टेशन में विश्व विख्यात महाकवि कालिदास एवम विद्यापति जी का नाम जोड़ने संबंधी स्मारपत्र सौंपा । प्रो झा ने अपने स्मारपत्र में उल्लेख करते हुए कहा कि विश्व प्रख्यात महाकवि ,साहित्यकार एवं महान दार्शनिक कालीदास एवं बाबा विद्यापति का जन्मस्थल मधुबनी जिले में ही अवस्थित है ।,बेनीपट्टी प्रखंड के अंतर्गत प्रसिद्ध सिद्धपीठ भगवती उच्चैठ स्थान के समीप कालीदास जी का जन्मस्थल है ।वहीं बाबा विद्यापति जी का जन्मस्थल विस्फी प्रखंड कार्यालय के समीप अवस्थित है। ये दोनों महान विभूति मिथिला ही भी नहीं देश के गौरव हैं ,कहा जाता है कि महामूर्ख कालीदास अपने पत्नी से शास्त्रार्थ में पराजय के बाद कालीदास गुरुकुल में रुके एवम यहीं उच्चैठ भगवती से ज्ञान का वरदान मिला और वे महाज्ञानी बने एवं विश्व विख्यात हुए। सम्पूर्ण मिथिला सहित मधुबनिवासियों के जनभावना है कि दोनो महान विभूतियों का नाम मधुबनी रेलवे स्टेशन में जोड़ना अति आवश्यक प्रतीत होता है। ये हमारे मिथिला के पहचान है उन्होंने जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि अपने स्तर से आवश्यक कार्यवाही करते हुए अपना संतुति के साथ भारत सरकार को भेंजे ।प्रो झा ने कहा कि जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया है की मैं अपने स्तर से जो भी आवश्यक कार्यवाही करना होगा कर के भारत सरकार को अविलंब भेजेंगे।