जरैल गांव में पीसीसी सड़क का किया एमएलसी उद्घाटन
एमएलसी उद्घाटन करते
बेनीपट्टी
भाजपा के एमएलसी घनश्याम ठाकुर ने शनिवार को बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के परसौना पंचायत अंतर्गत जरैल गांव में निर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया । सड़क मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत करीब 8, लाख रुपए की लागत से निर्माण कराया गया है। जो जरैल गांव के कृतनारायण झा के घर से चुनचुन झा के घर तक निर्माण किया गया है। उद्घाटन समारोह में कांग्रेस नेता नलिनी रंजन झा, रूपम, मंडल अध्यक्ष विमल झा, शिव शंकर पांडेय, डॉ बागीश कांत झा, भगवान झा ,गौरी झा, सतीश झा, दिलीप झा, सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे