December 23, 2024

भव्य स्वागत के साथ डिग्री थ्री के उत्तीर्ण छात्राओं को किया गया विदाई समारोह

0

कार्यक्रम का उद्घाटन करते
मधुबनी
जे एम डी पी एल महिला कॉलेज मधुबनी में डिग्री थ्री मैं उत्तीर्ण हुई छात्राओं का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का सऺजोजिका डॉ किरण कुमारी झा थी। कार्यक्रम रसायन विभाग में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर विज्ञान विभाग की जोलॉजी अध्यक्षा डॉ साध्वी सिन्हा, बायोलॉजी की अध्यक्षा डॉ सविता बर्मा, फिजिक्स के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रेखा कुमारी, एवं डॉ किरण कुमारी झा ने संयुक्त रूप से किया। छात्राओं को भावभीनी विदाई दी गई साथ ही उनके सुंदर और सुखद भविष्य की कामना किया गया।डॉ रजनी बरोलिया, डॉ अर्चना कुमारी, डॉ पूनम सिंह , डॉ मीना कुमारी, एवं चंद्रमणि ने कार्यक्रम मैं उपस्थित छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम की शुरुआत में टॉपर छात्रा पल्लवी कुमारी, निशा कुमारी, अपने साथियों आदिति कुमारी, जयंती कुमारी, अनुश्री कश्यप ,पुष्पांजलि कुमारी, समृद्धि भारती, निशा कुमारी ,खुशी कुमारी, सम्मानित हुई। सविता कुमारी, रिया कुमारी, आदि कुमारी, उजाला कुमारी, चंदा कुमारी, श्वेता कुमारी, आदि छात्राएं कार्यक्रम में उपस्थित थी। डिग्री थ्री मैं उत्तीर्ण छात्राओं गायत्री, अंशु, प्रीति , सहित सभी छात्राओं को विज्ञान विभाग के द्वारा नेमेन्टो दिया गया। छात्राओं में काफी खुशी व्यक्त की। कार्यक्रम में सीनियर छात्राओं एवं जूनियर छात्राओं ने मिलकर एक जख्म का माहौल बना दिया। महाविद्यालय में यह पहली बार ऐसा कार्यक्रम किया गया जिसमें सीनियर छात्रा एवं जूनियर छात्रा मिलकर आपसी संबंध को मजबूत की।

इसमें विदाई गीत, बरमासा आदि गाना आयुषी एवं प्रीति ने गाकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को संबोधित करती हुई डॉ किरण कुमारी झा ने कहा कि छात्राओं को अपनी भविष्य की बेहतर बनाने के लिए सोचना चाहिए जिसस आने वाला दिन अच्छा हो, उन्होंने कहा कि अपने भविष्य के लिए सचेत होना आवश्यक है जिससे समय स्वच्छ और बेहतर बन सके।कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती उषा कुमारी नेकी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!