अपराध से पीड़ित परिवार के 20 लाभार्थियों के मध्य अनुशंसित राशि चार लाख अट्ठाईस हजार चार सौ दस रूपये चेक
पीड़ित परिवार को चेक देते
मधुबनी
अपराध से पीड़ित परिवार के 20 लाभार्थियों के मध्य अनुशंसित राशि चार लाख अट्ठाईस हजार चार सौ दस रूपये चेक के माध्यम से किया गया वितरित।महानिरीक्षक, कारा एवं सुधार सेवाएँ (गृह विभाग) के निदेश के आलोक में अपराध से पीड़ित परिवार के उतराधिकारियों को जिला प्रोबेशन कार्यालय, मधुबनी में चेक वितरीत किया गया। प्रधान प्रोबेशन पदाधिकारी, नरोत्तम कुमार ने बताया की 22.05.2023 को राज स्तरीय अपराध पीड़ित कल्याण न्यास बैठक के उपरांत 20 लाभार्थियों के मध्य अनुशंसित राशि चार लाख अट्ठाईस हजार चार सौ दस रूपये चेक के माध्यम से वितरीत किया गया। उनके द्वारा बताया गया की वर्ष 2013 से गठित बिहार राज्य अपराध पीड़ित न्यास नियमावली के आलोक में अपराध से पीड़ित परिवारों का चिन्हितीकरण कर उन्हें अनुशंसित राशि चेक के माध्यम से प्रदान की जाती है। उक्त अवसर पर प्रोबेशन पदाधिकारी संजीव कुमार पासवान, प्रोबेशन पदाधिकारी, बेनीपट्टी संजीव राहुल, सहायक अधीक्षक मंडल कारा, मधुबनी रवि रंजन आदि उपस्थित थे।