जयपुर से मुंबई जाने के दौरान पालघर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के जवान द्वारा चलाई गई गोली में असगर हुए गोली का शिकार
मृतक के परिवार केंद्र सरकार से मुआवजा एवं सरकारी नौकरी का कर रहें हैं मांग
पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे ग्रामीण
बिस्फी
बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के बिस्फी पंचायत के परवता मोहल्ला निवासी मो अब्बास का 48 वर्षीय पुत्र मो असगर की मौत जयपुर से मुंबई जाने के दौरान पालघर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के जवान द्वारा गोली मार दी जिसके कारण असवर का मौत घटना स्थल पर ही हो गई। हला की गोली चलने का कारण अभी पता नहीं चला। सूत्रों के मुताबिक मो असगर अपनी पत्नी एवं पांच बच्चों के साथ जयपुर में ही रहकर चुड़ी बेचने का काम करता था। इसी सिलसिले में वह मुंबई जा रहा था। असगर चूड़ी के दुकान के आमदनी से वह अपने बाल बच्चों का भरण पोषण करता था वही असगर 6 भाई थे। सभी भाई बाहर ही रहता है स्थानीय संवाददाता राकेश यादव पीड़ित परिवार के घर पर पहुंचा तो लोगों ने बताया कि एक भाई तो अभी घर पर हैं लेकिन इस घटना के सुचना मिलने के बाद से वह देखा नहीं जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार असगर जयपुर में चूड़ी का व्यापार करता था। चूड़ी बनाने के लिए कच्चा मैटेरियल लाने के लिए मुंबई जा रहा था। लेकिन असगर रास्ते में ही पालघर में ये आरपीएफ के गोली का शिकार हो गया। गोली चलने का कारण अभी तक पता नहीं चला है। हालांकि आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है। वही प्रखण्ड के कई सामाजिक कार्यकर्ता पीड़ित परिवार से मिल कर पोरसा कर रहें हैं वही मृतक के मा एवं परिवार के लोग केंद्र सरकार से सरकारी मुआवजा एवं बच्चें के नौकरी के मांग पर अड़े हैं।