December 23, 2024

बाघ को लुप्त होने से बचाने के लिए इसके संरक्षण की आवश्यकता :-डॉ अमर कुमार

0

दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते प्रोफेसर
मधुबनी
स्थानीय जे एम डी पी एल महिला महाविद्यालय के सभागार में इंटरनेशनल टाइगर डे मनाया गया।यह कार्यक्रम 29 जुलाई को मनाया जाना था पर 29 और 30 जुलाई को अवकाश होने के कारण कार्यक्रम आज मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ।प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ अमर कुमार, डॉ रजनी बैरोलिया, डॉ साध्वी कुमारी, डॉ निवेदिता कुमारी, डॉ मीना आजाद, डॉ अर्चना कुमारी , प्रो रेखा कुमारी के साथ छात्राओं ने किया।इस अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ अमर कुमार ने कहा कि जंगल में लगातार कमी के कारण बाघ को आवास की कमी हो गई है परिणामस्वरूप बाघ की संख्या में लगातार कमी होती जा रही है।

बाघ को लुप्त होने से बचाने के लिए इसके संरक्षण की आवश्यकता है। जंतु विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ साध्वी कुमारी ने कहा कि बाघ हमारा राष्ट्रीय पशु है तथा इसके संरक्षण के लिए व्यापक अभियान चल रहा है।सरकार द्वारा बाघ के संरक्षण के लिए उठाए गए कदम सराहनीय है।समारोह को प्रो रेखा कुमारी , छात्रा वैष्णवी, कुमारी सरस्वती,रिया शुभांगी,अंजनी और आराधना नारायण ने भी संबोधित किया।सभा में डॉ काशी नाथ चौधरी, डॉ अरिन्दम कुमार, डॉ निवेदिता कुमारी, डॉ रजनी बैरोलिया, डॉ मीना आजाद, डॉ माधवी कुमारी, डॉ स्वेता कुमारी, डॉ निभा झा , डॉ अर्चना कुमारी, डॉ सविता वर्मा, डॉ शक्ति कुमारी, डॉ हेम कुमार झा, डॉ अजय कुमार मिश्रा, डॉ समरेंद्र कुमार मिश्रा,अरुण कुमार कर्ण,श्याम महासेठ,प्रमोद अग्रवाल, मोहन ठाकुर,शाहीन सुल्ताना,प्रवेश झा,रामदेव पासवान आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ अमर कुमार ने किया तथा संचालन डॉ अरिन्दम कुमार ने किया।आयोजन जन्तु विभाग की अध्यक्ष डॉ साध्वी कुमारी द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ विनय कुमार दास ने किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!