December 23, 2024

हजरत इमाम हुसैन साहेव के शहादत की याद में मोहर्रम शांतिपूर्ण प्रशासन के तैनाती में हुवा संपन्न

0

कैंप करते एसडीओ एसडीएम
बिस्फी
बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के नरसाम बाजार परिसर में मातम पर्व मोहर्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर भैरवा, पोखर टोला,कठैला, दमला, बैगरा, बिस्फी हाट, परवता, औंसी, जानीपुर, बलहा, परसौनी सहित कई गांव के लोग विशाल जुलूस निकालकर ताजिया मिलान किया गया। इसके साथ ही हजरत इमाम हुसैन साहेव के शहादत की याद में मोहर्रम शांतिपूर्ण से संपन्न हो गया। दशकों से चली आ रही परंपरा प्रखंड क्षेत्र के गढिया,तिसी,नरसान,,भैरवा सहित कई गांव के लोग मोहर्रम मे जुलूस निकाली जाती है। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों एवं कस्बों में आए हजारों लोग हाट परिसर में एकत्रित हुए. वहीं टोल और कस्बे का परिभ्रमण करते हुए मातमी धुन पर महिलाओं की टोली मरही सागा कर इमाम हुसैन साहेव को याद की. मातमी धुन पर महेशा गायन की आवाज करना प्रिये लग रहाथा.. जुलूस में शिरकत करने आए विभिन्न गांव के आंकड़ों के कलाकारो ने शनिवार को कला कौशल एवं फन का विहंगम प्रदर्शन किया। पारंपरिक अस्त्र शस्त्र के सहारे कालाबाजारी किया गया. जुलूस को लेकर भी उत्साह से अलग बगल खड़े होकर लोग सुंदर दृश्य का आनंद लेते रहे. मौके पर दिखाए जा रहे करतब से लोग रोमांचित हुए इस मौके पर एसडीएम मनीषा कुमारी, एसडीपीओ नेहा कुमारी, बीडीओ नसीन कुमार निशांत, सीओ राकेश कुमार, एमओ धीरेंद्र कुमार, बीइओ विमला कुमारी, वरिष्ठ पत्रकार जीवनाथ झा, बिस्फी थानाध्यक्ष राजकुमार राय, हरिद्वार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस बलों चौकीदार हो विभिन्न चौक चौराहे पर तैनात थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!