मुहर्रम आपसी विवाद परंतु प्रशासन की सूझबूझ से मामला को नियंत्रण किया
कैंप करते अधिकारी
बाबूबरही
छौरही पंचायत के ब्रह्मोतरा गाँव मे शनिवार को मोहर्रम की अवसर पर कर्तब दिखाते वक्त लदनियां थाना क्षेत्र के जटयानी गाँव के लोगों ने ब्रह्मोतरा गाँव के लोगों पर पथराव करने लगे ।जिसमे दो पुलिसकर्मी सहित दर्जनों लोग घायल हो गए। उक्त मामले को लेकर दोनों थाने के प्रशासन व ग्रामीणों के बीच बैठक हुई। बैठक में एक कमेटी का गठन किया गया तथा कमेटी सदस्य को पूर्ण रूप से जिम्मेदारी दिया गया कि आने वाले समय में इस तरह की घटना की पुनरावृति ना हो। तत्काल प्रशासन की सूझबूझ से मामला को नियंत्रण किया गया।थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने बताया कि घटना में सम्मिलित लोगों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। इधर थाना क्षेत्र के सर्रा गाँव में मोहर्रम के दौरान अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के गिदरगंज गांव के कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा सर्रा ग्राम वासियों पर हमला कर दिया। जहां एक ही समुदाय के दो गुट आपस में भिड़ गए।हालांकि दोनों घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है ।दोनों घटना स्थलों की माहौल शांतिपूर्ण है।