January 14, 2025

नौ सूत्री मांगों को लेकर आशा फैसिलिटेटर का धरना 17 वें दिन भी धरना जारी रहा

0

धरना देती आशा कार्यकर्ता
बेनीपट्टी
बिहार चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले नौ सूत्री मांगों के समर्थन में आशा एवं आशा फैसिलिटेटर द्वारा बेनीपट्टी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के परिसर में 17 वें दिन भी धरना जारी रहा। धरनार्थियों ने अपनी नौ सूत्री मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगे माने जाने तक धरना जारी रखने की बात कही। धरनास्थल पर आशा संघ के मंत्री बेबी कुमारी, अध्यक्ष रूमा देवी, लक्ष्मी देवी, पूनम देवी, पुतुल कुमारी, ममता देवी, जानकी देवी, नीलम देवी, माधुरी देवी, सुनीता देवी, सहित दो दर्जन से अधिक आशा कार्यकर्ता एकजुट होकर धरना पर बैठी है। बेबी कुमारी, एवं रूमा कुमारी के अध्यक्षता में आयोजित धरना सभा में वक्ताओं ने आशा फैसिलिटेटर को पारितोषिक के बदले दस हजार रुपये मासिक मानदेय भुगतान करने, अश्विन पोर्टल से भुगतान शुरू करने से पहले सभी बकाया राशि का भुगतान करने, कोरोना काल में किए गए कार्य के बदले दस हजार रुपये भत्ता का भुगतान करने, आशा फैसिलिटेटर को सामाजिक सुरक्षा योजना पेंशन योजना का लाभ देने, 20 दिन की जगह पूरे माह का भ्रमण भत्ता 500 रुपये प्रतिदिन की दर से भुगतान करने की मांग सरकार से की। आशा फैसिलिटेटरों का कहना था कि मांगो की पूर्ति होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। आशा कार्यकर्ता के द्वारा धारणा दिए जाने के बाद स्वास्थ विभाग में इनके द्वारा किए जा रहे कार्य काफी प्रभावित हो रहा है फिर भी सरकार या स्वास्थ्य विभाग इस मुद्दे पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं देने से धीरे-धीरे आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!