मुहर्रम पर्व संपन्न बनाने को लेकर निकाली गई फ्लैग मार्च
एसडीएम, एसडीपीओ के नेतृत्व में फ्लैग मार्च
बिस्फी
बिस्फी शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम पर्व संपन्न कराने को लेकर एसडीएम श्रीमती मनीषा एवं डीएसपी नेहा कुमारी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाली गई।औंसी ओपी से निकली यह फ्लैग मार्च औंसी जीरोमाइल,खैरी बांका , नूरचक होते हुए बिस्फी थाना एवं पतौना ओपी के विभिन्न गांवों से गुजरती हुई नरसाम बाजार तक पंहुची।इस दौरान एसडीएम तथा डीएसपी ने लोगो से शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील करते हुए एक दूसरे समुदाय के लोगो को भी सहयोग करने की बात कही।अधिकारियों ने कहा कि उपद्रवी तत्वो पर पुलिस की पैनी नजर है।पर्व की आड़ में उपद्रव मचाने वाले लोग किसी भी सूरत में बक्शे नही जाएंगे। फ्लैग मार्च में सीओ राकेश कुमार,बिस्फी थानाध्यक्ष राजकुमार राय,औंसी ओपी के हरिद्वार शर्मा, एएसआई रविन्द्र चौधरी,मो इरफान सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।