रीजनल सेकेंडरी स्कूल मधुबनी में क्रांतितीर्थ प्रतियोगिता का हुआ सफल आयोजन
कार्यक्रम में बच्चों का समूह
मधुबनी
स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव में भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय जी, 20 एवं इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एंड कल्चरल स्टडीज इंडिया के द्वारा आयोजित क्रांतितीर्थ प्रतियोगिता संस्कार भारती बिहार प्रदेश द्वारा संचालित जिला मधुबनी इकाई के अंतर्गत रीजनल सेकण्डरि स्कूल में कक्षा 6 एवं ऊपर के छात्र छात्राओं ने विभिन्न विषयों में प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी दी। जिसमें 250 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। संस्कार भारती द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में वीर रस काव्य पाठ में प्रथम स्थान पर ज्योत्सना ज्योति देश भक्ति गायन में उत्कर्ष पाठक चित्रकला में अभिलाषा झा वही युवा वर्ग मैं काव्य पाठ में प्राची झा , चित्रकला में आर्यन तथा संक्षिप्त छायाचित्र में दिव्यांशु, समूह गान में रोशनी एवं साथी समूह , नृत्य में मैथिली एवं साथी प्रथम स्थान प्राप्त किया। क्रांति तीर्थ प्रतियोगिता का आयोजन रीजनल सेकण्डरि स्कूल के सभागार मे सभी छात्र छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के बीच कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। वही स्कूल के निदेशक डॉ राम श्रृंगार पांडेय , प्राचार्य डॉ मनोज कुमार झा एवं एकेडमिक डायरेक्टर प्रत्यूष परिमल के द्वारा सभी छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। वही निर्णायक मंडल के रूप में स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक आद्या नाथ झा संतोष कुमार एवं छोटू कुमार थे। इस क्रांति तीर्थ प्रतियोगिता का आयोजन को सफल बनाने में स्कूल के संगीत शिक्षक शैलेंद्र कुमार पांडे एवं अन्य शिक्षकों की अहम भूमिका रही। मौके पर पवन कुमार तिवारी , राजीव कुमार ,हनुमान झा,आनंद कुमार , अमित कुमार , राजाराम झा, राधामोहन , सोनू कुमार आदि मौजूद थे।