आयुर्वेदिक औषधालय का भवन क्षतिग्रस्त
छतिग्रस्त भवन
बिस्फी
प्रखंड क्षेत्र के आयुर्वेदिक औषधालय मुरलियाचक का भवन क्षतिग्रस्त हो चुका है। कभी भी भवन गिर सकता है। बिस्फी प्रखंड क्षेत्र में मात्र एक ही आयुर्वेदिक औषधालय मुरलियाचक में है। डॉक्टर कंपाउंडर का भी कोई अता पता नहीं है, मात्र एक चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के सहारे औषधालय का संचालन हो रही है। वर्ष 21 में विभागीय स्तर से भवन निर्माण के लिए आवंटन मिला था। लेकिन एनओसी की मांग की गई डॉक्टर नहीं दे सके जिस कारण पैसा वापस हो गया। जब एक समय में सैकड़ों मरीज की इलाज की जाती थी एक तरफ केंद्र सरकार बिहार सरकार आयुर्वेदिक चिकित्सा पर जोर दे रही है। दूसरी ओर औषधालय धराशाई हो रहा है। स्थानीय आनंद यादव, सुमन कुमार झा, हरिश्चंद्र झा, परसौनी मुखिया अनीता देवी, नाहक रुपौली उत्तर के सरपंच रेहमत आलम चुनना, समाजसेवी जयकृष्ण झा सरपंच सहित दर्जनों लोगों ने समाहर्ता मधुबनी एवं स्वास्थ्य मंत्री बिहार सरकार से भवन निर्माण कराने की मांग की है।