तृतीय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, समारोहपूर्वक मनाया गया: प्राचार्य
प्रेसको संबोधित करते प्राचार्य
मधुबनी
जवाहर नवोदय विद्यालय रांटी स्थित प्राचार्य सतीश चन्द्र झा की अध्यक्षता में तृतीय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 गुरुवार को समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर पत्रकारो को संबोधित करते हुए प्राचार्य सतीश चन्द्र झा ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में शिक्षा की पहुँच, समानता, गुणवत्ता, वहनीय शिक्षा और उत्तरदायित्व जैसे मुद्दों को विशेष ध्यान में रख नवोदय विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा, भाषाई बाध्यक्ताओं को दूर करने, दिव्यांग छात्रों के लिये शिक्षा को सुगम बनाने आदि के लिये तकनीकी के प्रयोग को बढ़ावा देने पर बल दिया गया है। इस शिक्षा नीति में छात्रों में रचनात्मक सोच, तार्किक निर्णय और नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करने पर बल दिया गया है।प्राचार्य श्री झा ने कहा कि स्कूली और उच्च शिक्षा में छात्रों के लिये संस्कृत और अन्य प्राचीन भारतीय भाषाओं का विकल्प उपलब्ध होगा परंतु किसी भी छात्र पर भाषा के चुनाव की कोई बाध्यता नहीं होगी।एन ई पी -2020 में छात्रों के सीखने की प्रगति की बेहतर जानकारी हेतु नियमित और रचनात्मक आकलन प्रणाली को अपनाने का सुझाव दिया गया है। साथ ही इसमें विश्लेषण तथा तार्किक क्षमता एवं सैद्धांतिक स्पष्टता के आकलन को प्राथमिकता देने का सुझाव दिया गया है। इस अवसर पर शिक्षक एस एफ अहमद,एम के पांडेय, एस के झा, सत्येंद्र कुमार, राकेश रंजन, सूरज सिंह एवं ईसीपी कृष्णकांत मौजूद रहें।