अपूर्ण योजनाओं को ससमय पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण करवाये।–डीएम
बैठक करते डीएम
मधुबनी
डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में तकनीकी विभाग के पदाधिकारियो की साथ बैठक कर कर विभागवार चल रही योजनाओं का समीक्षा किया,एवम संबधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने समीक्षा के क्रम में कहा कि योजनाओं में अनावश्यक विलंब बर्दाश्त नही की जाएगी। सभी अपूर्ण योजनाओं को हर हाल में पूरी गुणवत्ता के साथ ससमय पूर्ण करे।उन्होंने कहा कि योजनाओं के प्रशासनिक स्वीकृति के पूर्व स्थल जाँच अनिवार्य रूप से करे,ताकि बाद में कोई समस्या नही हो। उन्होंने निर्देश दिया कि नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर चल रही योजनाओं का निरीक्षण करे।निधि चौक से स्टेशन तक सड़क चौड़ीकरण कार्य प्रगति से डीएम ने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि पूरी गुणवत्ता के साथ तेजी से कार्य करवाये। उन्होंने अंबेडकर पार्क मधुबनी के जिंर्णोधार कार्य को शीघ्र शुरू करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि भूमिविवाद एवम भूअर्जन में विलंब से विकास योजनाएं प्रभावित होती है,,इसलिए संबधित पदाधिकारी शनिवार एवं बुधवार को सीओ की बैठक में उपस्थित होकर इसकी अनिवार्य रूप से समीक्षा करवाये। विधुत विभाग की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया कि पटवन हेतु किसानों को कृषि फीडर से 12 घण्टे विधुत आपूर्ति सुनिश्चित करे। स्मार्ट मीटर लगाने के कार्य मे तेजी लाई। उन्होंने कार्यपालक अभियंता विधुत को निर्देश दिया कि जर्जर विधुत तारो को बदलने हेतु तेजी से करवाई करे।उन्होंने सड़को पर अतिक्रमण को सख्ती के साथ हटाने का निर्देश देते हुए कहा कि आवश्यकता पड़ने पर अतिक्रमणकारियो के विरुद्ध एआईआर दर्ज करवाये। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के विभिन्न ग्रामीण व सुदूर हिस्से से सड़कों के रखरखाव को लेकर शिकायतें मिलती रहती हैं। इतना ही नहीं दैनिक समाचार पत्रों में भी सड़कों की बदहाली के बारे में खबर छपती रहती है। अतः जनहित में इस संबंध में ठोस कदम उठाने की जरूरत है। इसके अतिरिक्त विभिन्न सरकारी भवनों, पुल पुलिया और कब्रिस्तान चहारदीवारी निर्माण आदि की भी अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी योजना की प्रशासनिक स्वीकृति निर्गत करने से पूर्व ही भूमि विवाद आदि की जानकारी रखते हुए गैर विवादित भूमि पर ही प्राथमिकता दी जाए। एक बार प्रशासनिक स्वीकृति देने के बाद कार्य में विलंब स्वीकार्य नहीं किया जाएगा। डीएम ने बैठक से अनुपस्थित जिला कल्याण पदाधिकारी एवं विधुत कार्यपालक अभियंता,जयनगर से स्पष्टीकरण पूछने का भी निर्देश दिया।उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त विशाल राज, प्रभारी पदाधिकारी, जिला विकास शाखा, निधि राज,प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन शाखा सह जनसंपर्क पदाधिकारी, परिमल कुमार, जिला योजना पदाधिकारी, सहित विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे।