मुहर्रम शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में उल्लासपूर्ण मनाएं:- एसडीएम
शांति समिति की बैठक करते एसडीएम ,एसडीपीओ,
बेनीपट्टी
मुसलमानों का पवित्र पर्व मुहर्रम को लेकर बेनीपट्टी अनुमंडल पदाधिकारी मनीषा एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नेहा कुमारी के संयुक्त अध्यक्षता में बेनीपट्टी थाने पर शांति समिति की बैठक का आयोजन मंगलवार को किया गया। शांति समिति की बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री मनीषा ने कहा कि पवित्र पर्व मोहर्रम को क्षेत्र में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपर्ण वातावरण में मनाया जाए। शांति समिति मैं उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि को संबोधित करते हुए एसडीएम सुश्री मनीषा ने कहा कि क्षेत्र में मोहर्रम के दिन डीजे पर प्रतिबंध है वही प्रशासन के द्वारा प्रतिनियुक्त पदाधिकारी सभी संवेदनशील स्थानों पर तैनात रहेंगे फिर भी आम लोगों को इस पर्व पर भाईचारा बनाकर पर्व को संपन्न कराने की अपील की। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नेहा कुमारी ने कहां की मोहर्रम को लेकर पूरे क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल बनाने के लिए पुलिस गस्ती तेज की जाएगी और ताड़ी शराब के कारोबारियों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरे अनुमंडल क्षेत्र में पुलिस प्रशासन चौकस है ।उन्होंने अपील करते हुए कहां की सोशल मीडिया के द्वारा कोई अफवाह फैलाई जाती है तो उस पर अभलंब कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम पर संपन्न कराने के लिए प्रशासन कृत संकल्पित है। बेनीपट्टी प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ रवि रंजन, नव पदस्थापित अंचलाधिकारी, थाना अध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने भी उपस्थित लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम पर संपन्न कराने के लिए लोगों का सहयोग अनिवार्य बताया। बैठक में सीपीआई नेता आनंद कुमार झा, जदयू नेता गुलाब साह, धर्मेंद्र साह, मुखिया राजेंद्र मिश्र, नगर पंचायत बेनीपट्टी के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रूपम साह, प्रेम शंकर राव, अनिल झा, प्रीतम यादव, नसीम अंसारी, सहित दो दर्जन से अधिक जनप्रतिनिधि समाजसेवी उपस्थित थे।