प्रभारी मंत्री के समीक्षात्मक बैठक में गूँजा बिस्फी सहित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का मामला
बैठक में बोलते प्रतिनिधि
मधुबनी
बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री सह जिले की प्रभारी मंत्री लेसी सिंह की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की मौजूदगी में आयोजित संभावित बाढ़ / सुखाड़ 2023 की तैयारी पूर्व समीक्षात्मक बैठक में बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के समस्यामूलक विषयों को प्रमुखता से उठाया गया। समीक्षात्मक बैठक में शामिल नामित प्रतिनिधि विष्णुदेव सिंह यादव ने कहा कि जयनगर कमला नदी से बिस्फी प्रखंड क्षेत्र हो कर एक छोटी किंग्स कैनाल नदी गुजरती है। उक्त नदी में अभी भी पानी उपलब्ध है। सलेमपुर एवं सिमरी गाँव के बीच में उक्त कैनाल में सिंचाई विभाग के द्वारा बनाये गए पुलिया का नीचले सतह को काफी ऊँचा कर दिया गया है। जिस कारण पानी वहीं तक ही अवरुद्ध हो कर दक्षिण भाग के भौज पंडौल, औंसी उत्तर दक्षिण, नूरचक एवं सिंघासों पंचायत समेत डेढ़ दर्जन पंचायतों हो कर गुजरने वाली उक्त कैनाल हो कर पानी नहीं जा रहा है। जिस कारण उक्त पुलिया से दक्षिण की लगभग 200 एकड़ भू भाग की स्थिति में जलजमाव की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है। वहीं दूसरी और दक्षिण के उक्त पंचायत के किसान की सुखाड़ स्थिति व पानी के आभाव में न बिचड़ा गिरा पाए है और न ही धान की रोपनी हो सकी है। श्री यादव ने कहा कि कैनाल की पानी को रुकावट करने वाले उक्त पुलिया के निचली सतह को तोड़वाया जाए ताकि बिस्फी प्रखंड के सभी पंचायतों में उक्त कैनाल का पानी जा सकें। प्रतिनिधि श्री यादव ने वहीं बिस्फी सहित जिले के सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में नाव, मेडिकल किट व कर्मियों का चयन, सभी अंचलाधिकारियों के माध्यम से संसाधन मानचित्रण व ऊंचे शरण स्थली की पहचान करवाने, मवेशियों के लिए भी शरण स्थली, शरण स्थली पर पेयजल सुविधा, शौचालय आदि सहित संकटग्रस्त समूह की पहचान को लेकर पहले से ही युद्ध स्तरों पर कारवाई सुनिश्चित करवाने का आग्रह जिलाधिकारी से किया।